कुदरत का कहर हिमाचल प्रदेश

कुदरत का कहर जारी है हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू में बादल फटने से हुई स्थिति गंभीर और इन स्थान पर आ गई बाढ़

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है जगह-जगह से बादल फटने और बाढ़ आने की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर सामने आई है हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू से। सूत्रों के मुताबिक यहां पर बादल फटा था जिसके कारण यह बाढ़ आ गई। इस घटना से स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि घर और दुकान सब बाढ़ में बह गए। बुधवार को शिमला के रामपुर इलाके में बादल फटने से यहां के निचले इलाकों में हाहाकार मच गया। कुल्लू जिले में भी दो अलग-अलग जगह पर बादल फटने की खबर सामने आ रही है निरमंड उपमंडल की श्रीखंड पहाड़ी और बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी बाथाध पहाड़ी। कुदरत के कहर की वजह से पूरे प्रदेश में 325 सड़के बंद है। इसके साथ ही लाहौल स्पीति जिले में भी बादल फटने की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए हिमाचल के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिए हैं। गानवी घाटी में बाढ़ के कारण एक पुलिस चौकी भाग गई और शिमला में बारिश के कारण एक बस स्टैंड और आसपास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। 

घटना घटने के तुरंत बाद ही राहत कार्य को शुरू कर दिया गया लोगों को सुरक्षित इलाकों पर पहुंचाया गया और घटनास्थल को जल्दी से जल्दी खाली कराया गया। बादल फटने के बाद भारी तादाद में मालवा और पानी नीचे के इलाकों में पहुंच गए और वहां तबाही मचा दी। यह घटना दिल दहला देने वाली थी इस घटना को देखकर हमें उत्तराखंड के उत्तरकाशी की घटना याद आ जाती है जहां पर इसी तरह से बादल फटा था और सुनामी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी जिसमें बहुत लोगों ने अपनी जान गवा ली थी वहां पर इस समय भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और उसी तरह की आज हिमाचल की तस्वीर सामने आ रही है। इन्हीं इलाकों में बादल फटते ही हाहाकार मच गया और लोगों के चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस सैलाब को देखकर लोगों को धराली में हुई तबाही की याद आ गई हालांकि इस घटना से किसी के भी मरने की कोई खबर सामने नहीं आई है। घटना घटने के बाद प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और हिमाचल के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया।

Back To Top