भारत के उत्तराखंड राज्य में तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्थित है एक प्राचीन मंदिर जिसे हम भूतनाथ मंदिर के नाम से जानते हैं। वैसे तो ऋषिकेश में अनेक मंदिर स्थित है परंतु ऋषिकेश का भूतनाथ मंदिर अपनी रहस्यमयी और प्राचीनता के कारण जाना जाता है। भूतनाथ मंदिर को भूतेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भूतनाथ या भूतेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन और सुंदर मंदिर है। यह मंदिर गंगा नदी के किनारे पर स्थित है इस मंदिर की कहानी भगवान शिव के विवाह से जुड़ी हुई है।
प्राचीन कथा के अनुसार जब भगवान शिव माता सती के साथ विवाह के लिए बारात लेकर निकले थे तो उनके ससुर राजा दक्ष ने भगवान शिव और सभी बारातियों को इसी मंदिर में ठहराया था। बारात में शामिल सभी देवगण, भूतों और जानवरों ने भूतनाथ मंदिर में एक रात बिताई थी। भूतेश्वर मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है और कहा जाता है कि अलौकिक शक्तियां भूतेश्वर मंदिर की रक्षा करती है।
मंदिर की मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त भूतनाथ मंदिर में सच्चे दिल से भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है उसकी सारी इच्छाएं जरूर पूरी होती है। भूतनाथ मंदिर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ मंदिर है इस मंदिर के पास आपको प्राकृतिक का बहुत सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। यह एक शांत जगह है और आपको यहां आकर सुकून जरूर मिलेगा और यह मंदिर आपके मन में बस जाएगा।
इस मंदिर के अंदर भगवान शिव की एक मूर्ति स्थापित है। भगवान शिव की प्रतिमा के आसपास 8 घंटियां लगी हुई है और चौंकाने वाली बात यह है कि उन 8 की 8 घंटियों में से अलग-अलग ध्वनि आती है और यह एक रहस्य की बात है। इस मंदिर में बहुत भीड़ पाई जाती है और लोग दूर-दूर से भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं। यह मंदिर लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध है।