धर्मस्थला मंदिर

कर्नाटक का धर्मस्थला मंदिर हैं एक बार फिर विवादों में मंदिर के पास दफन है सैकड़ो लाशें। आईए जानते हैं पूरा मामला

कर्नाटक का धर्मस्थला मंदिर आया एक बार फिर विवादों में। धर्मस्थल मंजूनाथहेश्वर मंदिर कर्नाटक के धर्मस्थल शहर में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं। यहां भगवान शिव की मंजूनाथ के रूप में पूजा की जाती है। लाखों लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।‌

धर्मस्थला मंदिर के पास सैकड़ो लाशें दबा होने का राज आज सामने आ रहा है कर्नाटक सरकार ने यहां की जांच करने के लिए SIT बनाने का ऐलान कर दिया है। एक व्यक्ति ने यह दावा किया है कि यहां पर उसने खुद सैकड़ो लाशें दफन की है। इस व्यक्ति ने बताया है कि उसने 19 साल धर्मशाला में एक सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य किया था। इन 19 सालों में इस व्यक्ति ने यहां पर सैकड़ो लाशों को दबाया, जलाया और नष्ट किया है। व्यक्ति ने बताया कि इसमें ज्यादातर लाशें महिलाएं और लड़कियों की थी। यह महिलाएं और लड़कियां ऐसी थी जो जिनका रेप कर के उनको मार दिया गया था और बाद में उन्हें उनके शरीर को नष्ट कर किया था। इस व्यक्ति ने यह काम मंदिर प्रशासन के कहने पर और दबाव में आकर किया था। व्यक्ति का दावा है कि उसने यह सब दबाव में आकर किया था और अगर वह यह सब नहीं करता तो उसे जान से मार दिया जाता। व्यक्ति ने बताया कि उसकी जान को आज भी खतरा है इसलिए जब वह कोर्ट में आया तो उसकी पहचान को पूरी तरह से छुपा दिया गया और उसको पूरे काले कपड़े में लेकर आया गया।

व्यक्ति ने बताया कि मैं उन हत्याओं का भोज अब नहीं उठा पाऊंगा और मैंने फैसला किया है कि मैं सब कुछ सच बता दूंगा परंतु मुझे कानून की तरफ से सुरक्षा चाहिए क्योंकि मेरी जान को खतरा है। व्यक्ति ने बताया कि उसने 1995 से 2024 तक सफाई कर्मचारी का कार्य किया था और इसी बीच उसने इन लाशों को भी दफनाया और नष्ट किया था। व्यक्ति ने बताया उसे कई लाशें बिना कपड़ों के मिली और उन लाशों पर मारपीट और यौन उत्पीड़न के निशान भी साफ दिखाई दे रहे थे। उसने बताया कि कई लाशें नाबालिक लड़कियों की भी होती थी। जिनके गुप्त अंगों पर भी चोटों के निशान दिखाई देते थे और बहुत सी लाशें पर तेजाब से जलने के निशान भी थे। व्यक्ति ने बताया है कि उसने धर्मस्थला में काम करते हुए वहां पर कई स्थानों पर लाशों को दफनाया है। 2014 में जब उसके परिवार की एक लड़की का यौन उत्पीड़न हुआ तो वह यह चीज सहन नहीं कर पाया और 2014 में वह अपने परिवार के साथ वहां से भाग गया और अपने ठिकाने का किसी को पता नहीं चलने दिया। वह पड़ोसी राज्य में छिप कर रहने लगा और अपना रहने का स्थान बदलता रहा। व्यक्ति ने कहा मैंने जो यह अपराध किया है मैं उसके बोझ के नीचे दबा हुआ हूं और मेरा जमीर अब मुझे चुप रहने नहीं देगा उसने यह कहकर अपनी गवाही दी। कर्नाटक सरकार ने पूरे मामले की जांच करने का ऐलान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top