भगवान शिव का यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है और इसे किन्नर कैलाश के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि इस कैलाश पर जो शिवलिंग है वह दिन में अपना रंग कई बार बदलता है सुबह के समय उसका रंग कुछ और होता है दिन के समय कुछ और शाम होते-होते उसका रंग कुछ और हो जाता है। यह शिवलिंग 79 फीट ऊंचा है। किन्नर कैलाश पर पहुंचने के लिए हमें लगभग 14 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है। इसकी ट्रैकिंग को बहुत ही कठिन माना जाता है। किन्नर कैलाश में जाने के लिए भी हमें मौसम का सही चुनाव करना पड़ता है क्योंकि सर्दी के समय यहां पर बर्फ गिरती है और मानसून के समय यहां पर आने के लिए मना किया जाता है। किन्नर कैलाश महादेव के पंच कैलाश में से एक माना जाता है। यह हिमाचल की पहाड़ी चोटियों पर स्थित है यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदर मंदिर के लिए जाना जाता है। जिन लोगों को ट्रैकिंग करने का शौक होता है उन्हें यह मंदिर बहुत पसंद आएगा । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर शिव भगवान और माता पार्वती का मिलन स्थान माना गया है। यहां पर एक कुंड भी पाया जाता है मान्यताओं के अनुसार वह कुंड स्वयं माता पार्वती ने बनाया था और इसे पार्वती कुंड नाम से जाना जाता हैं।
