वार्षिक राशिफल 2020 – मकर राशि

9454621446
यह वर्ष आपके लिए अच्छा हो इसके लिए आपको कठोर निर्णय लेने होंगे और यह निर्णय आपके आसपास लोगों को अच्छा नहीं लगेगा। चुकी आप शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित हैं, अतः व्यवसाय में बाधा, कर्मचारियों एवं उनके अधिकारियों के बीच मतभेद, वाहन दुर्घटना, अपना ही धन वापस लेने में दिक्कत इत्यादि समस्याओं से ग्रसित रहेंगे। कार्यस्थल में अपने अधिकारियों से एवं सहकर्मियों से सावधान रहें और अपने को नियंत्रण में रखें। विभागीय कार्यवाही संभव, दांपत्य जीवन में क्लेश तथा संतान से मतभेद होने के संकेत भी मिल रहे हैं।
माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा,व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष अति सामान्य होगा, महिलाओं के लिए यह वर्ष तनावपूर्ण तथा पीड़ादायक होगा, विद्यार्थी को भी अधिक परिश्रम करने के बाद ही अल्प सफलता के मिलने के योग हैं। जो जातक विदेश यात्रा करना चाह रहे हैं वह इस वर्ष के अंत में ही योजना बनाएं वर्ष के आरंभ में छोटी-बड़ी यात्रा से हानि के संकेत हैं।